एक बार फिर से हुआ रेत का अवैध परिवहन चालू हर 20मिनट में निकल रेत से भरे हुए ट्रैक्टर
====================
*रेत माफियाओं के सामने नतमस्तक हुआ प्रशासन इंट्री या राजनेतिक दबाव*
दतिया///एक बार फिर से रेत माफियाओं का जलजला कायम है प्रशासन पूरी तरह नतमस्तक बजह इंट्री या फिर राजनेतिक दवाव?*
* विश्वसनीय सूत्रों के मुताबिक मिली जानकारी के अनुसार इस समय दतिया जिले के उनाव ,धमना,पाली गाँव, मुस्तरा , में रेत का अवैध परिवहन जमकर!
वही सूत्र बताते हैं कि उनाव,सरसई,एबं up बॉर्डर में एंट्री के चलते प्रशासन द्वारा इन ट्रेक्टर पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है वहीं वरिष्ठ अधिकारियों को गलतफहमी यह दी जा रही है की रेत का अवैध परिवहन पूरी तरह बंद है लेकिन कस्बे में रेत के ट्रैक्टरों का अवैध परिवहन सुचारु रूप से चालू है*
खबर विश्वसनीय सूत्रों के हवाले से
मीडिया रिपोर्ट हिंदुस्तान टुडे




