*गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने ग्राम हिड़ोरा एवं ग्राम गड़ी के कार्यक्रम में शिरकत की
*
====================
ग्रामवासियों को सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी
मध्यप्रदेश शासन के गृह, जेल, संसदीय कार्य, विधि एवं विधायी विभाग के मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने आज रविवार को मुख्य अतिथि के रूप में दतिया जिले के ग्राम हिड़ौरा एवं ग्राम गड़ी के कार्यक्रम में शिरकत की।
कार्यक्रम के दौरान गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ग्राम हिड़ौरा एवं ग्राम गड़ी के वासियों को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए कहा कि सरकार मध्यप्रदेश के प्रत्येक गांव का विकास चाहती है, जिससे हर ग्राम विकसित हो सके, ग्राम के बच्चे भी उच्च शिक्षा प्राप्त कर आगे बढ़ सके। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश की सरकार ने अनेकों जन कल्याण कल्याणकारी योजनाएं बनाई है। जिससे अंतिम छोर के व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंच सके। उन्होंने प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाआंे की जानकारी भी दी।
कार्यक्रम के दौरान गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने कहा कि हमारी सरकार ने कोरोना जैसी भयंकर बीमारी में हर गरीब तक एक रूपये किलो गंेहूॅ, चावल, नमक आदि खाद्यान सामग्री पहुंचाई जिससे कोई भी गरीब भूखा न सो सके। उन्होंने कहा कि कोरोना काल मंे जब रेल, बस, एवं अन्य सभी साधन बंद हो गए थे तब हमारी सरकार ने मजदूर भाई एवं अन्य राहगीर को बसों का इंतजाम कर अपने गृह नगर तक पहुंचाकर गरीब मजदूर लोगों को खाना भी खिलाकर सहायता की।
गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने कहा कि आप लोगों ने जो मेरा भव्य स्वागतकर मेरे ऊपर जो कर्ज चुकाया है उसको में जिन्दगी भर नहीं भूलूंगा और मैं हमेशा हर समय आपके साथ कदम-कदम पर साथ रहूंगा। साथ ही इन क्षेत्र में आगे भी विकास होता रहेगा यह मेरा वायदा है।
गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने ग्राम हिड़ौरा एवं ग्राम गड़ी में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि यदि आप लोगों को अपने गांवों का विकास करना है तो अपनी सोच बदलनी होगी। साथ ही स्वयं अपनी समीक्षा करें कि जिस प्रकार से हमारी सरकार प्रत्येक गांवों का विकासकर रही है मैं हमेशा आपके साथ हर मुश्किल में हर समय उपलब्ध रहूंगा।
कार्यक्रम में ग्रामवासियों द्वारा गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र का पगड़ी पहनाकर, शॉल एवं श्रीफल से भव्य स्वागत किया। कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष श्री सुरेन्द्र बुद्यौलिया सर्वश्री विपिन गोस्वामी, प्रशांत ढेंगुला, बृजेश यादव, गिन्नी राजा परमार, राममिलन यादव, विनय यादव, प्रवीण पाठक, अतुल भूरे चौधरी, वीर सिंह यादव, सतीश यादव, योगेश सक्सैना, राहत अली जैदी, दीपक बेलपत्री, कालका प्रसाद, कैलाश व्यास, जगदीश बसेड़िया, संतोष कटारे, मनीराम पाठक, हरदयाल, अर्जुन पाठक, हरचरण, प्रमोद व्यास, प्रागीलाल विरथरिया, जगदीश विरथरिया, मदन मोहन विरथरिया, जुगल किशोर व्यास, रामकिशुन पाठक, हरचरण पंड़ा, राकेश विरथरिया, हरीमोहन चौबे, संतोष पाण्ड़ेय, महेश पाठक, मनीराम पाठक, संतोष कुमार सेठी, जय प्रकाश दुबे, कमल पाठक, रामाधार पाण्ड़ेय, वनमाली विरथरिया, संतोष बोहरे, मायाराम रावत, गोविन्ददास पटैल, श्रीलाल रावत, रणवीर रावत, भगवत सिंह पटैल, मोहन सिंह रावत, चंद्रप्रकाश पटैल, भागीरथ प्रजापति, कल्याण सिंह रावत, स्वामी अदवासी, गब्बर सिंह, रतन कुशवाहा, हरीराम झा, गुलाब सिंह रावत, रामकिशोर रावत, ज्ञान सिंह रावत, प्रान सिंह रावत, शीतल आदिवासी, कल्लू रावत, दिनदयाल पुरोहित, अम्मका पाण्ड़ेय, सोनू मिश्रा, पप्पू केवट, रघुवर कुशवाहा, डिम्पल रावत, दौलत सिंह यादव, अशोक वंशकार, प्रेम नाराण अहिरवार, धनीराम अहिरवार, बल्ली अहिरवार, गजराज सिं रावत, मुरा साहू, रामकिशोर साहू, रामकिशोर रावत, सुकी सेन, सोवरन परिहार, हरीराम अहिरवार, सुघर सिंह रावत, लाखन सिंह रावत आदि जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे।


