Breaking दतिया

मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करने वाली महिला के मकान की दीवार गिरा कर दबंगों ने किया अवैध कब्जा

मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करने वाली महिला के मकान की दीवार गिरा कर दबंगों ने किया अवैध कब्जा ,
—————————————‐———‐-‐-
पिडित परिवार ने गृहमंत्री से लगाई गुहार, गृहमंत्री को दबंगों द्वारा अवैध कब्जा करने के संबंध में दिया ज्ञापन,
________________________________
दतिया। सेवड़ा चुंगी चिरई टोर की माता के पास स्थित पिडित परिवार गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा निवास राजघाट कॉलोनी स्थित पहुंच कर दबंगों द्वारा अवैध कब्जा करने के संबंध में दिया ज्ञापन। जानकारी के मुताबिक पिडित परिवार केशकली पत्नी रमा झा ने बताया कि मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करने वाली महिला के मकान की दीवार गिरा कर दबंगों ने किया अवैध कब्जा , उपरोक्त वर्णित अधिपत्य धारी प्लॉट में दो कमरे बने हुए हैं जिस पर सीमेंट की चादर चढ़ी हुई है तथा आसपास से जार लगे हैं। पीड़ित परिजनों ने कहा जब घर पर नहीं थी तभी उसके प्लॉट के पीछे 5 फीट ऊंची एवं 30 फुट लंबी बाउंड्री जो मुरम एव यह ईटों से बनी हुई थी उक्त बाउंड्री को सेवड़ा चुंगी के रहने वाले दिलीप कुशवाह पुत्र गजराज कृष्णपाल गुर्जर पुत्र लक्ष्मण सिंह निवासी ग्राम महुआ जिला दतिया द्वारा भूपेंद्र अहिरवार, कोमल कुशवाह, भगवान सिंह, कालू, सोबरन निवासीगढ़ चिरई टोर की माता मंदिर के पास दतिया से मिलकर गैतीं एवं फावड़ा से खोदकर गिरा दी।पिडित परिवार के लोग डर के मारे कुछ नहीं बोल सके जब पिडित परिजनों ने पुलिस थाना रिपोर्ट करने गई तब थाना प्रभारी द्वारा 2 पुलिस वालों को घटनास्थल पर भेजा तब उक्त पुलिस वालों ने पिडित की गिरी हुई दीवार के फोटो खींचे और थाना प्रभारी को उक्त घटना की जानकारी दी किंतु पुलिस द्वारा पिडित परिजनों ने से कहा कि हम कुछ नहीं कर सकते अपनी लड़ाई स्वयं लड़ो तब पिडित चुपचाप थाने से लौट गए । तभी आरोपी दिलीप कुशवाहा कृष्णपाल गुर्जर एवं अन्य लोग पिडित परिजनों के ऊपर दबाव बना रहे हैं कि वह अपना मकान छोड़कर अपने परिवार सहित चली जाए जिससे वह पिडित के अधिपत्य के मकान एवं प्लॉट पर अवैध कब्जा कर उसे अन्य व्यक्तियों को विक्रय करके पैसा कमा सकें। वही पिडित परिजनों ने आरोप लगाया है कि दिलीप कुशवाह, कृष्णपाल गुर्जर, एक अपराधिक प्रवृत्ति का दबंग व्यक्ति है जिनका काम लोगों की संपत्ति पर अवैध कब्जा करके पैसा कमाना उद्देश है जबकि प्रार्थीया एक सीधी-सादा मजदूर पेसा महिला है यदि उसके प्लॉट पर उक्त व्यक्तियों द्वारा अवैध कब्जा किया जाता है तो प्रार्थीया एवं उसका परिवार दर दर की ठोकर खाने के लिए मजबूर होगा तथा उसकी अपूर्ण क्षति होगी।पिडित ने उक्त आवेदन पत्र पर सहानुभूमि पूर्वक विचार कर पिडित परिजनों के प्लॉट पर अवैध कब्जा करने की कोशिश करने का आरोप लगाया कि दिलीप कुशवाह, कृष्णपाल गुर्जर, कालू कुशवाह एवं अन्य आरोपी गढ़ के विरुद्ध उचित कार्रवाई की जाए। दबंगों से पिडित परिजनों के जानमाल की रक्षा करने की गुहार लगाई।

hindustan