जन सुनवाई में कलेक्टर ने कई आवेदनों का किया तत्काल निराकरण

—————————————————
दतिया। कलेक्टर संजय कुमार ने शासन के मंशा अनुरूप मंगलवार को न्यू कलेक्ट्रेट भवन में जन सुनवाई की जिसमें कई प्रकरणों का कलेक्टर ने तत्काल निराकरण किया। जन सुनवाई में कुल 86 आवेदन प्राप्त हुए थे। इन आवेदनों में बिजली, पेंशन, नामांतरण, बटवारा अन्य प्रकार की समस्याओं के प्रकरण सम्मिलित है। कलेक्टर द्वारा सभी अधिकारियों को जन सुनवाई में आये प्रकरणों का शीघ्र ही निराकरण करने के सख्त निर्देश दिये।जन सुनवाई में मुख्य कार्यपालन अधिकारी कमलेश भार्गव, एसडीएम ऋषि कुमार सिंघाई, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी धनंजय मिश्रा सहित सभी कार्योलयों के अधिकारी उपस्थित रहे।
दीपक केवट को मिली ट्रायस्किल कलेक्टर संजय कुमार ने जन सुनवाई के पश्चात् न्यू कलेक्ट्रेट में दीपक केवट पुत्र श्री हुकुम सिंह केवट निवासी बड़ौनकलां को दिव्यांग होने के कारण सामाजिक न्याय विभाग द्वारा स्वीकृत ट्रायस्किल प्रदान की, इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी कमलेश भार्गव उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि दीपक केवट से ट्रायस्किल मिलने के बाद बात की गई कि अब आपको कैसा लग रहा है। साथ ही इस ट्रायस्किल मिलने के बाद क्या करेंगे। दीपक ने बताया कि मुझे ट्रायस्किल मिलने पर बहुत खुशी मिल रही है। साथ ही मैं इससे घूम-घूमकर अपना छोटा मोटा व्यवसाय करूंगा। जिससे मेरे बच्चों का पालन पोषण ठीक प्रकार से चल सकेंगा। अभी तक में कुछ नहीं कर पाता था।




