Breaking दतिया

शिक्षक वह दीपक है, जो अपना प्रकाश जलाकर दूसरों को रोशन करता है,सेवानिवृत्त प्राचार्य की सम्मान समारोह पूर्वक विदाई

दतिया।शासकीय हाईस्कूल बरोह में प्राचार्य जाहर सिंह यादव की सेवानिवृत्ति पर विद्यालय परिवार द्वारा विदाई समारोह का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में मुख्यअथिति के रूप में पूर्व डाईट प्राचार्य राकेश सक्सेना एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में बुधेडा संकुल के प्रभारी प्राचार्य परमाल सिंह बघेल, प्राचार्य रामप्रकाश श्रीवास्तव, प्राचार्य मनोज व्यास, प्रभारी प्राचार्य हेमंत भोज, वरिष्ठ शिक्षक डॉ.योगेश शर्मा उपस्थित रहे| कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. श्रीक्रष्ण शास्त्री ने की| कार्यक्रम के प्रारम्भ में बरोह हाईस्कूल के प्रभारी प्राचार्य वीरन कुमार प्रजापति ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया| तत्पश्चात छात्र-छात्राओं नेअपनी- अपनी प्रस्तुति देकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया| इस अवसर पर स्कूल के स्टाफ के द्वारा सेवानिवृत्त हुए प्राचार्य यादव को पीताम्बरा माई की तस्वीर समेत उपहार भेंट कर भावभीनी विदाई दी| कार्यक्रम का संचालन शिक्षक रामकुण्डल यादव ने तथा आभार प्रभारी प्राचार्य वीरन कुमार प्रजापति ने व्यक्त किया| इस अवसर पर शिक्षक चन्द्रप्रकाश दुवे, शाहजहाँ खान, शिवकुमार गुप्ता, रामप्रकाश कुशवाह, प. द्वारका शर्मा आदि उपस्थित रहे|

Abhishek Agrawal