Breaking दतिया

सिविल लाइन पुलिस ने प्रकाश नगर कंजर डेरा पर दविश देकर की बड़ी कार्यवाही

पुलिस ने अवैध कच्ची शराब लगभग 340 लीटर करीबन 68 हजार कीमती जप्त कर 20 ड्रम में भरा 3,600 लीटर लहान मौके पर नष्ट किया

——————————————————–

दतिया।पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र कुमार मिश्रा के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार शिवहरे के मार्गदर्शन में वं एसडीओपी प्रियंका मिश्रा के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे अवैध शराब के विरुद्ध अभियान के तहत सिविल लाइन थाना प्रभारी सुनील बनोरिया के नेतृत्व में पुलिस को सोमवार शाम दौराने इलाका गस्त दिनारा रोड पर जरिये मुखविर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम प्रकाशनगर कंजर डेरा के पास अवैध देशी हाथ भट्टी की कच्ची शराब के भरे ड्रम एवं कट्टियाँ रखी हैं जिन्हें कोई बेचने के उद्देश्य से कहीं ले जाने की फिराक में रखी गई हैं।मुखबिर की सूचना से ग्राम प्रकाशनगर कंजर डेरा के रास्ते में पहुंचे जहां पर गाँव के पहले होमगार्ड कार्यालय की तरफ झाड़ियों में 2 नीले प्लास्टिक के ड्रम एवं दो प्लास्टिक की कट्टियाँ रखी हुई मिली आसपास घूमफिरकर देखा तो कोई व्यक्ति मौजूद नहीं मिला, मौके पर दोनों ड्रमों एवं दोनों कट्टियों को खोलकर हाथ भट्टी की देशी शराव होना पाई गई जो शराब अवैध पायी जाने से मौके पर समक्ष गवाहान 2 नीले ड्रम प्रत्येक ड्रम में 140-140 लीटर एवं दोनों कट्टियों में करीब 30-30 लीटर देशी हाथ भट्टी की बनी कच्ची शराब कुल 340 लीटर कीमती 68,000 रूपये की जप्त की गई वाद मौके पर पास ही झाडियो में लहान से भरे करीब 20 ड्रम मिले जिनमें करीब 3600 लीटर लहान कीमती करीबन 50,000 रूपये की थी जिसे मौके पर समक्ष साक्षी नष्ट किया गया एवं अज्ञात आरोपी के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। उक्त कार्यवाही में – थाना प्रभारी सिविल लाईन सुनील बनोरिया एवं हमराह फोर्स उपनिरीक्षक नरेंद्र शर्मा, सउनि संजीव गॉड, प्रधान आरक्षक सुरेश, प्रधान आरक्षक नरेंद्र यादव,प्रधान आरक्षक शिव प्रकाश मिश्रा,प्रधान आरक्षक मनीषा, आरक्षक जितेंद्र सिंह , आरक्षक परमाल,आरक्षक साहब सिंह, आरक्षक दिनेश कुशवाहा, महिला आरक्षक केशकुमारी, प्रधान आरक्षक चालक दीप सिंह की सराहनीय भूमिका रही।

Abhishek Agrawal