Breaking दतिया

कलेक्टर ने शांति समिति के सदस्यों से मांगे सुझाव शांति समिति की बैठक सम्पन्न

कलेक्टर ने शांति समिति के सदस्यों से मांगे सुझाव
शांति समिति की बैठक सम्पन्न
——————————————————–
दतिया। कलेक्टर संजय कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को न्यू कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में आगामी दिनों में आने वाले त्यौहारों को देखते हुए शांति समिति की बैठक सम्पन्न हुई।कलेक्टर संजय कुमार ने बैठक में सभी सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे शहर एक शांति का शहर है लेकिन फिर भी हमें आगामी दिनों में आने वाले त्यौहारों को देखते हुए सर्तकता वरतनी होगी। उन्होंने नगर पालिका अधिकारी दतिया को निर्देश दिए कि दशहरा के दिन सभी जगह साफ-सफाई होनी चाहिए एवं दशहरा मैदान पर स्वच्छता, पेयजल एवं बिजली की पर्याप्त व्यवस्था रहनी चाहिए।कलेक्टर ने बैठक में शांति समिति के पदाधिकारियों से अपने-अपने सुझाव मांगे। समिति के सदस्यों के रूप में प्रशांत ढेंगुला एवं डॉ. राजू त्यांगी ने अपने अपने सुझाव रखें। जिस पर समिति द्वारा निर्णय लिया गया कि दशहरा चल समारोह में अतिशबाजी नहीं होगी जिससे जनहानि से बचा जा सके।कलेक्टर एवं समिति के सदस्यों द्वारा निर्णय लिया गया कि देवी मूर्तियों का विसर्जन पूर्व की भांति चिन्हित स्थानों पर ही किया जायेगा।बैठक में पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कमलेश भार्गव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल मौर्य, एसडीएम ऋषि कुमार सिंघाई, विद्युत विभाग के सबइंजीनियर संदीप अग्रवाल, मुख्य नगर पालिका अधिकारी अनिल दुबे बलदेव राज बल्लू, सुनील कुमार कुकरेजा, तन्मय मिश्रा, इकराम खांन, नबाव खान, होलीक्रॉस से प्राचार्य के अतिरिक्त अन्य समिति के सदस्य एवं अधिकारी उपस्थित रहे।

hindustan