Breaking दतिया

भाण्ड़ेर विधायक ने रबी बीज मिनीकिट का वितरण किया

भाण्ड़ेर विधायक ने रबी बीज मिनीकिट का वितरण किया
—————————————-
दतिया। भांडेर में कृषक प्रशिक्षण सह रबी बीज मिनीकिट वितरण कार्यक्रम विधायक भांडेर श्रीमती रक्षा सरोनिया की अध्यक्षता में में विकास खंड के जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ। केवीके दतिया से वैज्ञानिक डां राजेश चौहान जी द्वारा रबी में तिलहन फसल उत्पादन के संबंध में बहुमूल्य जानकारी दी गई। कार्यक्रम का संचालन एसएडीओ श्री आर के पाराशर द्वारा एवं आभार श्री आर पी नायक द्वारा व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में बीटीएम जितेन्द्र श्रीवास्तव आरएईओ के के शर्मा, एल आर भास्कर, एस के प्रोहित, बी बी शर्मा, एस के श्रीवास्तव, मनोज लिटौरिया, कमल सिंह यादव, डी आर वर्मा उपस्थित रहे।

hindustan