Breaking मध्यप्रदेश

Datia@MPदोहर के आनंदपुर के पास नहर में युवक छोटू कुशवाहा के डूबने का मामला सामने आया था ग्रामीणों ने किया चक्का जाम

  • बड़ी खबर दतिया से   इंदरगढ़ ब्रेकिंग
    कल दिनांक 11/2/2021 को दोहर के आनंदपुर के पास नहर में युवक छोटू कुशवाहा के डूबने का मामला सामने आया था,
    करीब 24 घंटे से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी नहीं लगा युवक का कोई सुराग,आक्रोशित परिजनों ने लगाया इंदरगढ़ सेवढ़ा रोड ग्राम दोहर पर जाम,
    प्रशासन द्वारा नहर बंद न करवाने से आक्रोशित हैं युवक के परिजन, 2 घंटे से लगा है जाम।
    करीब 1 किलोमीटर लंबी दूरी तक लगी वाहनों की कतारें। मौके पर पहुंचा प्रशासन अमला और पुलिस बल।प्रशासन द्वारा नाराज परिजनो को समझा यस देकर जाम खुलवाने का किया जा रहा प्रयास।

बड़ी खबर दतिया से
दतिया से इंदरगढ़ तहसील ग्राम दोहर आनंदपुर नहर में नहाने गए छोटू पुत्र भगवान सिंह कुशवाह युवक की पानी में डूबने से मौत
11 फरवरी 2021 को ग्राम दोहर के पीछे आनंदपुर नहर में नहाते समय छोटू कुशवाहा पुत्र भगवान सिंह कुशवाहा निवासी 56 पूरा इंदरगढ़ 11 तारीख से लेकर आज दिनांक 12 फरवरी 2021 तक प्रशासन की रेस्क्यू टीम के द्वारा बॉडी को नहीं ढूंढ पाया गया है मृतक के परिवार जानो ने प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि हमारे मृतक पुत्र की शव को जल्द से जल्द ढूंढा जाए इंदरगढ़ तहसीलदार सुनील भदोरिया नायब तहसीलदार दीपक यादव आज 12 तारीख को मौके पर पहुंचे आला अधिकारियों से चर्चा कर ढूंढने का आश्वासन दिया आक्रोशित कुशवाहा परिवार जनों के साथियों सहित स्थानीय निवासियों ने चक्का जाम किया ग्राम दोहर । पर प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई 24 घंटे बीत जाने के बाद मृतक का शव अभी तक नहीं मिला

Datia@MPदोहर के आनंदपुर के पास नहर में युवक छोटू कुशवाहा के डूबने का मामला सामने आया था ग्रामीणों ने किया चक्का जाम

hindustan