दतिया। ब्रेकिंग,,,
*पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने रामलीला व दशहरा समिति के सदस्यों की बैठक ली।*
आगामी रामलीला चल समारोह व दशहरा *महोत्सव की तैयारियों को लेकर स्टेडियम ग्राउंड* पर की चर्चा।
*कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये बैठक में सदस्यों* ने दिए अपने सुझाव।
*इस दौरान एएसपी कमल मौर्य, एसडीओपी सुमित अग्रवाल, रामलीला समिति अध्यक्ष विजय झंडा गुरु,* रफीक राईन, बलदेव राज बल्लू, राजू त्यागी, रमेश गांधी, राजीव गांधी, *अमित महाजन, संघर्ष यादव सहित आदि समिति के* सदस्य मौजूद रहे।




