Breaking दतिया

तीन मंजिल पर पानी तो छोड़ो नलों में तक पानी आना बंद हो गया

*तीन मंजिल पर पानी तो छोड़ो नलों में तक पानी आना बंद हो गया*
दतिया। पूरे शहर में पानी 3 दिन से नही आ रहा है। नगरपालिका अधिकारी से बात की तो वो बोल रहे कि मोटर खराब हो गई।सामान्य दिनों में भी नल 2 दिन में 1 दिन आ रहे है।अगर बारिश के सीजन में ये हाल तो गर्मी में क्या हाल होगा।
नवदुर्गा महोत्सव के तुरंत बाद दीपावली का त्यौहार आने वाला है जिसके लिए घरों की सफाई पुताई का काम चल रहा है। नगरपालिका इस समय पूरी तरह ठेकेदारों के बस में है ना कोई सुनने वाला ना कोई कहने वाला तथा
कर्मचारियों की अपनी-अपनी परेशानियां बोलते लाइट नही आ रही इसलिए टंकी नही भर पाई। जबकि दतिया के लिए करोडो का फंड आकर खर्च हो चुका है और समस्या जस की तस क्या शहर वासियों की यह छोटी मोटी समस्या का इलाज करने में भी सक्षम नहीं है। ठेकेदारों और कुछ भ्रष्ट अधिकारियों के द्वारा लगातार नगरपालिका का दोहन किया जा रहा है। अगर इन पर जल्द ही लगाम नहीं लगाई गई तो दूरगामी परिणाम अच्छे नहीं होंगे।

hindustan