Breaking दतिया

दतिया सेवढ़ा चुंगी बाईपास रोड पर मक्का से भरे ट्रक में आग लगी, ड्रायवर ने कूद कर बचाई जान

 दतिया।दतिया में सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत सेवढ़ा चुंगी बाईपास रोड पर दावरपीर के पास रोड़ पर चलते मक्का से भरे ट्रक में आग लगी,ड्रायवर ने कूद कर बचाई जान,जानकारी के मुताबिक शुक्रवार रात करीब 11 बजे सेवढ़ा चुंगी बाईपास रोड पर दावरपीर के पास मक्का भरे ट्रक में आग लग गई। आग लगने का कारण ट्रक के इंजन में शॉर्ट सर्किट होना बताया गया है। ट्रक क्रमांक RJ11GB0387 दतिया से मेरठ जा रहा था। ट्रक चालक ने आग भड़कने पर ट्रक को सड़क पर साइड में लगाकर केबिन से छलांग लगाकर अपनी जान बचाई।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। हालांकि किसी तरह का जानमाल का बड़ा नुकसान नहीं हुआ।मिली जानकारी अनुसार ट्रक में 300 कोंट्रल मक्का भरा हुआ था,कुछ मक्का की बोरी जल कर राख हुई।

Abhishek Agrawal