Breaking भोपाल मध्यप्रदेश

क्षत्रिय ग्रामीण राजपूत समाज उत्थान संघ युवा संगठन जिला भोपाल ग्रामीण के अध्यक्ष बने माखन सिंह सिसोदिया।

क्षत्रिय ग्रामीण राजपूत समाज उत्थान संघ युवा संगठन जिला भोपाल ग्रामीण के अध्यक्ष बने माखन सिंह सिसोदिया।

बैरसिया।। क्षत्रिय समाज व राष्ट्र संगठन की सेवा किए जा रहें सराहनीय कार्यो को देखते हुए माखन सिंह सिसोदिया को क्षत्रिय ग्रामीण राजपूत समाज उत्थान संघ युवा संगठन जिला भोपाल ग्रामीण का अध्यक्ष बनाया गया है साथ ही सिसोदिया से संगठन ने आशा की है कि पहले की तरह क्षत्रिय समाज देश व धर्म हित के लिए कार्य करते रहेंगे साथ ही तन मन धन से क्षत्रिय समाज व राष्ट्र संगठन की सेवा करते रहेंगे साथ ही संविधान की गरिमा एवं दायित्व का निर्वहन करते हुए संगठन की गरिमा व अनुशासन का पूर्ण रूप से पालन करेंगे एवं ज्ञात रहे की संगठन के सभी पद अवैतनिक है और सभी संम्मानित पदों को नियुक्ति व निष्काशन का पूर्ण अधिकार बिना किसी सूचना दिए ही जिला अध्यक्ष के पास सुरक्षित है सिसोदिया को अध्यक्ष बनाए जाने पर सामाजिकजन और उनके शुभचिंतको ने बधाई और शुभकामनाए प्रेषित की है संगठन के पदाधिकारी जिला अध्यक्ष जयवंत सिंह राजपूत, उपाध्यक्ष राकेश सिंह परमार, पर्वत सिह, यसवंत सिंह सिसोदिया, मोनू सिंह चावड़ा, महामंत्री प्रदीप सिंह चौहान, लाखन सिंह सिसोदिया, सचिव कृपाल सिंह सिसोदिया कोषाध्यक हेमंत सिंह सिसोदिया पत्रकार विक्रम सिंह राजपूत सहित अन्य लोगो ने शुभकामनाऐं प्रेषित की है।

*बैरसिया से ब्रजेन्द्र कुशवाह की रिपोर्ट*

hindustan