उत्तर प्रदेश के एडिशल चीफ सेक्रटरी अवनीश अवस्थी ने कहा कि हेल्थ वर्कर्स के खिलाफ अपराध करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का जाएगी. ऐसे लोगों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) और महामारी एक्ट क तहत मामला दर्ज किया जाएगा. साथ ही मेडिकल टीम को पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी.
उन्होंने कहा कि प्रदेश में जहां लॉकडाउन का ठीक से पालन नहीं हुआ है, वहां के जिलाधिकारी को चेतावनी दी गई है और कई अहम निर्देश दिए गए हैं. अब तक 48 जिलों में 776 कोरोना संक्रमित मामले सामने आए हैं. हमारा पूरा जोर ज्यादा से ज्यादा टेस्टिंग पर है. राज्य में फुल टेस्टिंग की प्रक्रियां शुरू हो गई है.