- चीन में दोबारा कोविड-19 का बढ़ सकता है संक्रमण
- ज्यादा से ज्यादा टेस्टिंग ही कारगर, नहीं भयावह होंगे हालात
कोविड-19 महामारी की चपेट में पूरी दुनिया है. दुनिया के ज्यादातर देशों में कोरोना वायरस ने तबाही मचाई है. इस खतरनाक वायरस की रोकथाम के लिए अब तक किसी भी प्रभावी वैक्सीन की खोज नहीं हो सकी है, इसी बीच चीन के विशेषज्ञों का दावा है कि नवंबर महीने में एक बार फिर कोरोना वायरस दस्तक दे सकता है.
चीन और अन्य देश कोरोना वायरस के खतरनाक संक्रमण से दूसरी बार भी जूझ सकते हैं. यह संक्रमण नवंबर में एक बार फिर चीन में फैल सकता है. चीन में अब धीरे-धीरे हालात सामान्य हो गए हैं, जिंदगी पटरी पर लौट रही है. विशेषज्ञों का कहना है कि दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था एक बार फिर खतरे का सामना कर सकती है.