Breaking दतिया

कांग्रेस पर केंद्रीय मंत्री प्रहलाद का पलटबार, कांग्रेसियों को बोला चुनावी हिंदू

दतिया। मध्य प्रदेश के दतिया में आज गुरुवार को विधानसभा क्रमांक 22 में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा का चुनावी प्रचार करने आए केंद्रीय मंत्री एवं पार्टी के स्टार प्रचारक प्रहलाद पटेल ने बसई पहुंचकर एक चुनावी सभा को संबोधित किया और कांग्रेस पर तीखे आरोप लगाए। केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने कांग्रेसियों को चुनावी हिंदू बताया एवं अयोध्या में श्री राम मंदिर का विरोध करने वाला बताया केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कार्यशैली की तारीफ की एवं अयोध्या में स्थित ढांचा ढाए जाने के वक्त स्वयं का मौजूद होने पर सौभाग्य शाली बताया। इस मौके पर भाजपा के उम्मीदवार गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए बसई के पूर्व के हालातो पर चर्चा की उन्होंने जनता से बसई के हालात पर चर्चा करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के आने से पहले जो शासन काल था उसमें सड़कों की हालत अत्यंत दयनीय थी। भाजपा प्रत्याशी डॉ नरोत्तम मिश्रा ने वर्तमान समय में बसई क्षेत्र में उनके द्वारा किए गए विकास कार्यों की पूरी फियरिश्त सुनाई उन्होंने इलाके में किए गए विकास कार्यो को गिनते हुए सड़क शिक्षा एवं स्वास्थ्य के बेहतर इंतजामों की जमकर तारीफ की। यहां यह उल्लेखनीय है कि दतिया पहुंचने पर प्रहलाद पटेल का केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल का बसई हेलीपैड पर प्रदेश के गृहमंत्री और पार्टी उम्मीदवार डॉ नरोत्तम मिश्रा ने जोरदार स्वागत किया। केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल एवं गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने बसई में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अवंती बाई लोधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

hindustan