Breaking दतिया

पत्रकार ने रेत माफियाओं के खिलाफ उठाई आवाज मिली धमकी भांडेर विधानसभा के सरसई धमना घाट पर पनडुब्बियों से रेत का चल रहा था अवैध कारोबार

पत्रकार ने रेत माफियाओं के खिलाफ उठाई आवाज मिली धमकी भांडेर विधानसभा के सरसई धमना घाट पर पनडुब्बियों से रेत का चल रहा था अवैध कारोबार जिसको भारतीय पत्रकार महासभा के राष्ट्रीय सचिव मोनू शर्मा द्वारा भांडेर एसडीएम इकवाल अली व दतिया खनिज अधिकारी और दतिया कलेक्टर संजय कुमार को अवगत करवाया गया। वही दतिया कलेक्टर ने लिया संज्ञान जिस पर बौखलाये रेत माफिया और भारतीय पत्रकार महासभा के राष्ट्रीय सचिव मोनू शर्मा को रेत माफिया संजीव भादौरिया ने 23 सितंबर रात्रि 8:30 बजे फोन करके जान से मारने की दी धमकी जिसको लेकर आज दतिया एसपी अमन सिंह राठौड़ के नाम राष्ट्रीय सचिव मोनू शर्मा ने एडनिशल एसपी कमल मौर्य को दिया आवेदन वही दतिया एडिशनल एसपी कमल मौर्य ने दिया एफआई आर का आश्वासन भारतीय पत्रकार महासभा राष्ट्रीय सचिव मोनू शर्मा ने बताया कि रविवार के दिन मध्य प्रदेश के माननीय गृह मंत्री जी को भी दतिया नगर मे उनके आवास पर पत्रकार भाइयों के साथ आवेदन देकर उन्हें भी अवगत कराया जाएगा और मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा से पत्रकार हितों की रक्षा हेतु पत्रकारों की द्वारा माँग की जायेगी की सख्त से सख्त कारवाई की जाए ।।

hindustan