- बृहन्मुंबई महानगरपालिकाः कैंप में उचित व्यवस्था की गई
मुंबई में भी कोरोना वायरस का कहर जारी है और वहां पर मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. खासकर धारावी में. राजीव गांधी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में क्वारनटीन की गई 55 साल की एक महिला की मौत के बाद विवाद शुरू हो गया है. परिजनों का आरोप है कि क्वारनटीन के दौरान लापरवाही के कारण महिला की मौत हो गई.
होटल प्रबंधन के छात्र सोहराब फारूकी के अनुसार, उसकी मां अंसारी बानो को स्ट्रोक का सामना करना पड़ा और अस्पताल पहुंचने से पहले उनकी मृत्यु हो गई. 25 साल के सोहराब ने मंगलवार को मां की मौत के बाद इसे सोशल मीडिया पर उठाया है