Breaking दतिया

कल से नवरात्र प्रारंभ मां के चरणों में इस बार भी नहीं लग रहा है मेला*

*कल से नवरात्र प्रारंभ मां के चरणों में इस बार भी नहीं लग रहा है मेला*

मां के भक्तों में छाई मायूसी कल से नवरात्र प्रारंभ हो रहे हैं लेकिन पिछले 2 वर्षों की भांति इस वर्ष भी मां के चरणों में करो ना के कारण इस बार मेला नहीं लग पा रहा है जिससे मां के भक्तों में मायूसी छा गई है क्योंकि प्रशासन द्वारा सभी संस्थान खोल दिए गए हैं बाजार खुल गया है स्कूल खुल गए हैं सरकारी कार्यालय खुल गए हैं कार्यक्रम भी प्रारंभ हो गए हैं शॉपिंग मॉल खुल गए हैं लेकिन मेला पर करो ना की छाया है यह सब प्रशासन का मानना है जिसके कारण इस बार भी मां विजय काली के चरणों में मिला नहीं लग पा रहा है जिससे मां के भक्तों में खासी मायूसी देखी जा रही है क्योंकि नवरात्रि में मां की पूजा अर्चना करने अधिकांश महिलाएं आती हैं जब मेला लगा होता है तो वह घर गृहस्ती की सामान खरीदारी कर लेती हैं लेकिन इस बार करो ना को देखते हुए प्रशासन द्वारा मेला नहीं लगाया गया है जिससे उन माता बहनों में अभी मायूसी देखी जा रही है और जो व्यापारी मेला में अपनी दुकान लगाते हैं वही बेचारे परेशान है जब सारी चीजें प्रशासन द्वारा खोल दी गई है तो ऐसा क्या कारण है की मां विजय काली के दरबार में इस बार मेला नहीं लगाया जा रहा है

hindustan