कॉलेज के बाहर से छात्रा को जबरन फोरव्हीलर में बैठा कर डबरा ले गए तीन आरोपित, तीनों ने किया गलत काम 
दतिया। इन्दरगढ़ के शासकीय पीजी कॉलेज में एडमिशन के लिए आई एक 21 वर्षीय छात्रा को तीन बदमाश कॉलेज के बाहर से जबरन फोरव्हीलर गाड़ी में बैठाकर डबरा ले गए यहां छात्रा के साथ तीनों ने गलत काम किया और दूसरे दिन इन्दरगढ़ के कोडर सरकार मन्दिर पर छोड़ गए। घटना 1 अक्टूबर की है। छात्रा डर गई थी। मंगलवार को वह पिता के साथ इन्दरगढ थाना पहुंची और आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट की है। पुलिस ने आरोपियों की तलाश में दबिश दी पर वह फरार हो गए हैं।
छात्रा की रिपोर्ट पर इन्दरगढ़ पुलिस ने आरोपी रतन जाटव, पिंकी रावत और धर्मजीत उर्फ कल्ला रावत के विरुद्ध धारा 376,366,34 आईपीसी व एससी एसटी एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।




