Breaking दतिया

पटवारियों को महंगा पड़ा तहसील कार्यालय की तालाबंदी करना, 4 नामजद सहित एक सैंकड़ा पटवारियों पर मामला दर्ज

दतिया। ब्रेकिंग

पटवारियों को महंगा पड़ा तहसील कार्यालय की तालाबंदी करना, 4 नामजद सहित एक सैंकड़ा पटवारियों पर मामला दर्ज*

कल पटवारियों ने की थी दतिया तहसील कार्यालय की तालाबंदी। *25 अगस्त से अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने के बाद रिकॉर्ड* जमा करने की प्राप्ति न मिलने से नाराज होकर पटवारी संघ ने तहसील कार्यालय की तालाबंदी की थी। *तालाबंदी के दौरान पटवारियों ने तहसीलदार को कमरे में बंद दिया था* तथा नायब तहसीलदार से अभद्र भाषा का प्रयोग किया था। *तहसील कार्यालय में पदस्थ बाबू महेश मुड़िया ने देर रात बड़ौनी थाने पहुंचकर पटवारी प्रभात श्रीवास्तव*, शत्रुघ्न उज्जैनिया, रविन्द्र प्रजापति व सुनीता जाटव सहित एक सैंकड़ा से अधिक अज्ञात पटवारियों पर *विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज करा दिया हैं।*

दतिया। ब्रेकिंग,,, अपडेट

*पटवारियों को महंगा पड़ा तहसील कार्यालय की तालाबंदी करना, 4 नामजद सहित एक सैंकड़ा पटवारियों पर मामला दर्ज*
कल पटवारियों ने की थी दतिया तहसील कार्यालय की तालाबंदी। *25 अगस्त से अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने के बाद रिकॉर्ड* जमा करने की प्राप्ति न मिलने से नाराज होकर पटवारी संघ ने तहसील कार्यालय की तालाबंदी की थी। *तालाबंदी के दौरान पटवारियों ने तहसीलदार को कमरे में बंद दिया था* तथा नायब तहसीलदार से अभद्र भाषा का प्रयोग किया था। *तहसील कार्यालय में पदस्थ बाबू महेश मुड़िया ने देर रात बड़ौनी थाने पहुंचकर पटवारी प्रभात श्रीवास्तव*, शत्रुघ्न उज्जैनिया, रविन्द्र प्रजापति व सुनीता जाटव सहित एक सैंकड़ा से अधिक अज्ञात पटवारियों पर *विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज करा दिया हैं।*

hindustan