Breaking दतिया

स्व. श्री श्याम जी की 38वी पुण्यतिथि पर श्रृद्धांजली सभा आज

स्व. श्री श्याम जी की 38वी पुण्यतिथि पर श्रृद्धांजली सभा आज
—————————————-
दतिया। बिगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष, स्वतंत्रता संग्राम सैनानी स्व. श्री श्याम सुन्दर ’श्याम’ बाबूजी की 38वी. पुण्यतिथि पर 3 फरवरी 2022 के अवसर पर श्याम वाटिका कृषि उपज मण्डी के अन्दर दतिया पर आयोजित श्रृद्धांजली सभा में प्रातः 10ः00 बजे की जाएगी। पूर्व विधायक राजेन्द्र भारती, विपिन बिहारी रिर्टा. डिप्टी कलेक्टर द्वारा जनसाधारण से अधिक से अधिक संख्या में श्याम संस्थान द्वारा आयोजित श्रृद्धांजली सभा में उपस्थित होने की अपील की है।

hindustan