“आज़ादी के अमृत महाउत्सव अंतर्गत ग्राम उद्गुवा में विधिक साक्षारता शिविर सम्पन्न।

——————————//-///——————
“कमजोर एवं गरीब व्यक्तियों को मिलने बाले अधिकारों से वंचित न करे-:: श्री मुकेश रावत अपर जिला न्यायाधीश दतिया।
———————————–/——————-
दतिया|राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं म0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं माननीय जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष महोदय श्री आर.पी.शर्मा के निर्देशानुसार एवं अपर जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दतिया के मार्गदर्शन में आज सोमवार दिनांक: 04.10.2021,को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दतिया द्वारा ग्राम उद्गुवा में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
श्री मुकेश रावत अपर जिला न्यायाधीश महोदय द्वारा उक्त आयोजित शिविर के गरीबी उन्मूलन योजना के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि यह योजना इस आधार पर बनाई गई है। कि गरीबी एक बहु आयामी अनुभव है। और केवल आय संबंधित समस्याओं तक सीमित नहीं होती हैं।बहु आयामी गरीबी स्वास्थ्य मानसिक,स्वास्थ्य सहित,घर आहार,योजना,पेंशन,मैत्रिक देखरेख ,शिशु-मरण, पानी,शिक्षा सफाई सहायता एवं मौलिक सेवा सामाजिक निष्कासन, पक्षपात इत्यादि। जैसी समस्याओं को सम्मिलित किया गया है।अगर संबंधित विभाग द्वारा पात्र व्यक्ति को इन योजना का लाभ नहीं दिया जलाया जा रहा है।तब ऐसे व्यक्ति आवेदन पत्र व आवश्यक दस्तावेजों के साथ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दतिया में संपर्क कर सकते हैं। न्यायाधीश द्वारा ये भी बताया गया कि पैरालीगल वॉलिंटियर्स एक देवदूत की तरह है,जो शासन की कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में लोगों को जागरूक करेंगे एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सहयोग से उनका लाभ पात्र व्यक्ति को दिलाए जाने हेतु आगे बढ़ेंगे।
उक्त आयोजित शिविर में थाना प्रभारी जिगना श्री भास्कर शर्मा,श्री सत्येन्द्र दिसोरिया (पीएलव्ही),ग्राम उद्गुवा सरपंच ,सचिव सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।




