दिव्यांग जनों की सेवा सौभग्य की बात -, घनश्याम सिंह
इन्दरगढ में दिव्यांग जनों को वितरित हुए कृत्रिम अंग
दतिया। दिव्यांग जनों की सेवा करना सौभाग्य की बात है।
यह बात सेंवढ़ा विधायक घनश्याम सिंह ने सोमवार को इन्दरगढ़ के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय इन्दरगढ के प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर बतौर मुख्य अतिथि कही।
उन्होंने दिव्यांग जनों को संबोधित कर कहा कि आपका जीवन सक्रिय हो,समाज में सार्थक और रचनात्मक योगदान दे सकें। परिवार और स्वंय की सुख सम्रद्धि में सक्रिय भूमिका निभा कर देश व समाज को आगे बढ़ाने में योगदान दें यह मेरी कामना है। उन्होंने कहा कि
दिव्यांग जनों के जीवन को सुगम बनाना हम सब का कर्तव्य हैं। ताकि उन्हें यह महसूस न हो कि दिव्यांगता के कारण उनका जीवन अन्य लोगों से भिन्न हैं।
दिव्यांग जनों के लिए मोटरेट ट्राई साइकिल प्रदाय कराने के लिए
विधायक निधि से मैंने दोंनो वित्तीय वर्ष में सहयोग राशि दी हैं। उन्होंने दिव्यांगों को कृत्रिम अंग वितरण करने वाली संस्था एलमको कंपनी के सहयोग के लिए साधुवाद दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सेंवढ़ा जनपद अध्यक्ष किरण बांके बिहारी शर्मा ने की। शिविर को जितेंद्र सिंह पठारी, विष्णु प्रताप गुर्जर, भाजपा मंडल अध्यक्ष रामलखन सिंह गुर्जर, बांके बिहारी शर्मा, राम स्वरूप मंडेलिया ने संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन नवनीत गोस्वामी ने किया।
शिविर में उपस्थित दिव्यांग जनों को विधायक श्रीसिंह ने कृत्रिम अंग वितरित किए एवं उनका फूल मालाएं पहनाकर आत्मीय स्वागत किया।
शिविर में प्रमुख रूप से
सीएमओ महेंद्र सिंह यादव, समग्र अधिकारी मधुर सेन, रघुनाथ सिंह कक्का,केपी यादव, दीपक भड़करिया, विनोद उपाध्याय, ओम मिश्रा मेंबर, हेमा कुशवाह आदि उपस्थित रहे।




