जिला सहकारी बैंक के सीईओ का तबादला, भार्गव बने इंचार्ज सीईओ। दतिया
। जिला सहकारी बैंक में पदस्थ रहे सीईओ कमल मकाश्रे का राज्य शासन ने पन्ना तबादला कर दिया है । उन्हें दतिया कलेक्टर संजय कुमार ने भारमुक्त कर दिया इसके साथ ही प्रवन्धक योजना विकास विनोद भार्गव को इंचार्ज सीईओ बनाया गया है। बैंक कर्मचारियों एवं अधिकारियों ने श्री भार्गव का फूल मालाओं से स्वागत किया। पूर्व पदस्थ सीईओ एवं कर्मचारियों के बीच करीब एक साल तक गतिरोध चला।उनका पूरा कार्यकाल विवादों में रहा। कुल 368 दिन वह दतिया पदस्थ रहे इस दौरान उनकी कार्यशैली से कर्मचारियों में असन्तोष रहा। कई दिनों तक मकाश्रेब को हटाने की मांग को लेकर बैंक परिषर में ही हड़ताल भी की गई। सरकार बदलते ही बैंक कर्मचारी गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा से मिले और सीईओ मकाश्रे को हटाने की मांग की थी,जिस पर मंत्री महोदय ने जांच करवाकर सीईओ का पन्ना तबादला करने के निर्देश दिए। सीईओ के तबादले से बैंक कर्मचारियों में खुशी की लहर है। वही इंचार्ज सीईओ विनोद भार्गव ने हमारे चनेल से बात करते कहा कि वह मंत्री महोदय का धन्यवाद देते है एवं पूरी कोशिश करेंगे कि बैंक में आपसी मेलजोल ओर टीम भावना से कार्य हो,बैंक की ऋण वसूली में तेजी लाई जाएगी साथ ही कर्मचारियो को किसी भी प्रकार से परेशान नही होने दिया जाएगा।




