मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के दो साल पूर्ण होने पर भांडेर विधायक की प्रेस,
——————————————————————
दतिया। भांडेर बिधायक रक्षा संतराम सरोनिया ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के 2 वर्ष पूर्ण होने पर प्रेस वार्ता का आयोजन किया विधायक श्रीमती सरोनिया ने कहा मुख्यमंत्री के दो साल बेमिशाल है।ओऱ प्रदेश खुशहाल है उन्होंने शिवराज सिंह सरकार की दो साल की अनेकोनेक उपलब्धियों गिनाई उहोंने कहा कि कोरोना के भीषण संकट के बीच हमारी सरकार बनी थी इसके बावजूद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में।सरकार ओऱ संगठन ने हर स्तर पर मानवता को बचाने का काम किया विकाश को भी अवरुद्ध नही होने दिया। मध्य प्रदेश के 88 लाख घरेलू उपभोक्ताओं का 6 हजार 400 कऱोड रुपये का बिजली बिल माफ़ किया,पहली बार चाइल्ड बजट प्रस्तुत किया गया जिसमें बालक एवं बालिकाओ के कल्याण के लिए विभिन्न योजनाओं के लिए 57 हजार 803 करोड़ रुपये के प्रावधान किये गए। मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य है जहां हमारी सरकार ने मासूम बच्चियों के साथ बलात्कार करने वालो को फाँसी देने का प्रावधान किया है।




