जायका हॉस्पिटल के पास 5 लोगों ने एक राय होकर एक नाबालिक के साथ मारपीट कर दी जिस पर कोतवाली थाने में मामला दर्ज हो गया
फरियादी हर्ष यादव जब अपने घर से जायका हॉस्पिटल के पास जा रहा था तभी पांच आरोपी
अरमान खान रितिक साहू राजा परमार विक्की सोलंकी अज्जू ठाकुर ने फरियादी हर्ष यादव का रास्ता रोक कर मारपीट कर अभद्र गालियां देने लगे तथा जान से मारने की जान से मारने की धमकी दी फरियादी हर्ष यादव अमोल सिंह यादव निवासी न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी दतिया के कथन पर कोतवाली पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया




