पवित्र और निस्वार्थ बनने की कोशिश करो सारा धर्म इसी में है-माधवेंद्र सिंह
——————————————————–
स्काउट गाइड जिला संघ कार्यालय पर मनाई गई गांधी जयंती, स्वच्छता रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया

——————————————————–
दतिया विगत दिवस गांधी जयंती एवं शास्त्री जी की जयंती के उपलक्ष पर मध्य प्रदेश स्काउट एंड गाइड जिला संघ दतिया के जिला कार्यालय पर गांधी जयंती पर्व को हर्षोल्लास से मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मध्य प्रदेश स्काउट एंड गाइड जिला संघ दतिया के अध्यक्ष माधवेंद्र सिंह परिहार विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने अपने उद्बोधन में स्काउट एंड गाइड को संबोधित करते हुए कहा कि आज हम जिन दो स्वतंत्रता सेनानियों की जयंती मना रहे हैं उनमें बापूजी और शास्त्री जी इन दोनों स्वतंत्र सेनानियों ने देश की ब्रिटिश हुकूमत जो सालों से भारत पर राज कर रहा था उससे आजाद कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई बापू ने हमें सत्य अहिंसाके मार्ग पर चलना सिखाया एवं शास्त्री जी ने जय जवान जय किसान का नारा देकर पूरे देश को दिशा दी महात्मा गांधी जी ने युवाओं से कहा था कि पवित्र और न स्वार्थी बनने की कोशिश करो सारा धर्म इसी में है कायरता पाप है उन्होंने कहा था कि डरो मत साहसी बनो याद रखो धीरज साहस पवित्रता और अनवरत कार जब तक तुम पवित्र होकर अपने उद्देश पर डटे रहो गे तब तक तुम कभी निष्फल नहीं हो सकते बापू जी कहते थे की धैर्य हीन व्यक्ति कभी सिद्धि प्राप्त नहीं कर सकता उन्होंने सामाजिक जीवन में सात पापों का उल्लेख किया था जिनमें कार्य के बिना धन आत्मा के बिना सुख मानवता के बिना विज्ञान चरित्र के बिना ज्ञान सिद्धांत के बिना राजनीति नैतिकता के बिना व्यापार और त्याग के बिना पूजा श्री परिहार ने कहा कि हम सभी युवा साथियों को आज के दिन नशा मुक्ति एवं स्वच्छता के बारे में भी विचार करना चाहिए कि हमारे जीवन में जब हम स्वयं नशा करते हैं तो हमारे अलावा हमारा परिवार हमारा समाज प्रदूषित होता है अतः हमें नशे से बचना चाहिए।कार्यक्रम के अंत में एक स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया जिसमें स्काउट गाइड बच्चों ने सर्किट हाउस से लेकर पुरानी कचहरी तक स्वच्छता अभियान हेतु एक सामूहिक रैली निकाली एवं स्वच्छता के लिए जन जागरण किया स्वच्छता रैली को मुख्य अतिथि मानवेंद्र सिंह ने झंडी दिखाकर रवाना किया कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला सचिव राजेश कतरोलिया सह सचिव श्रीवास्तव स्काउट गाइड उपस्थित रहे।




