दतिया। पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र कुमार मिश्रा के
निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार शिवहरे वं एसडीओपी भांडेर कर्णिक श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में उनाव थाना प्रभारी यादवेन्द्र सिंह गुर्जर और उनकी टीम ने 12 वर्षीय बालक की हत्या करने वाले 15 हजार के ईनामी 3 आरोपियों को उनाव पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल,दरअसल 24 सितम्बर को ग्राम फरियादी रामपाल पुत्र गोविन्द गुर्जर के द्वारा रिपोर्ट की गयी कि ग्राम मकोनी के निवासी पचन यादव पुत्र रामजी बन्टी उर्फ रामकुमार यादव पुत्र हरतारायण सन्दीप यादव पुत्र प्रताप यादव व 3 अन्य व्यक्तियों के द्वारा मेरे 12 वर्षीय के बेटे राजबीर गुर्जर को गोली मार कर हत्या कर दी गयी कि रिपोर्ट पर थाना हाजा पर अपराध पंजीबद्ध कर आरोपीगणों की गिरफ्तारी हेतु थाना प्रभारी उनाव के द्वारा टीम गठित कर आरोपीगणो की तलाश प्रारम्भ की गई।थाना प्रभारी यादवेन्द्र सिंह गुर्जर ने बताया कि बुधवार को इलाका भ्रमण के दौरान मुखबिर की सूचना मिली कि राजापुर महर के रास्ते थाना उनाव के अपराध के आरोपी चिरूला तरफ जा रहै है मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हेतु मुखबिर के वताये स्थान घेरा बन्दी कर पवन यादव पुत्र रामजी, बन्टी उर्फ रामकुमार यादव पुत्र हरनारायण सन्दीप यादव पुत्र प्रताप यादव निवासीगण मकोनी को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त अवैध हथियार (कट्टा) व 2 मोटर सायकिल जप्त की गयी। गिरफ्तार शुदा आरोपीगणो को न्यायालय में अन्य 3 आरोपियों की जानकारी प्राप्त करने हेतु पीआर में पेश किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना उनाव श्री यादवेन्द्र सिंह गुर्जर सउनि नीरज सिंह विमल प्र आर. प्रमोद यादव, प्रआर सुनील श्रीवास्तव प्र आर मुकेश सगर आर.लोकेन्द्र यादव आर. धर्मेन्द्र राजावत, आर. मुनेश बघेल आर.भूपेन्द्र गौर, आर.अनूप शर्मा आर.कुलदीप जादौन आर. मोहित शर्मा आर.अनिल असैया की सराहनीय भूमिका रही।




