
दतिया/दतिया जिले में क्रिकेट एसोसिएशन(डीडीसीए) द्वारा 2 दिसंबर से 6 दिसंबर तक दतिया स्टेडियम ग्राऊंड पर अंडर 18 संभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है।इस संबंध में दतिया जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं सेवढ़ा पूर्व विधायक घनश्याम द्वारा शुक्रवार को किला प्रांगण स्थित कार्यालय में पत्रकार वार्ता कर अंडर 18 संभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजन के संबंध में जानकारी दी।प्रेस वार्ता में संतोष लिटौरिया सचिवडीडीसीए भी मौजूद रहे।प्रतियोगिता में दतिया सहित संभाग की सभी जिलों की टीमे हिस्सा लेंगी।मैच 50 -50 ओवर के खेले जाएंगे और आईसीसी के नियमों के तहत होंगे।क्रिकेट एसोसिएशन अध्यक्ष घनश्याम सिंह ने कहा कि इस प्रतियोगिता में दतिया, गुना,अशोक नगर, शिवपुरी की टीमे भाग ले रही हैँ।सभी मैच 50 ,50 ओवरो के होंगे, फाइनल मैच दो दिन होगा।सभी मैच आईसीसी के नियमों के तहत खेले जाएंगे।इस अवसर पर दतिया की 16 सदस्यीय टीम की घोषणा की गई।इसमें तीन स्टेण्डवाय खिलाड़ी गौरव गुप्ता, सत्येंद्र कंजर, दीपक सेन रहेंगे, चयनकर्ता करता विजय सिंह बुंदेला, पंकज भट्ट, अमित श्रीवास्तव, रामू शर्मा रहेंगे।इस दौरान के.पी.यादव सहित आदि मौजूद रहे।




