Breaking दतिया

समाज सेवा की अनूठी मिसाल पेश की, दो बोतल ब्लड देकर बचाई एक प्रसूता की जान

समाज सेवा की अनूठी मिसाल पेश की, दो बोतल ब्लड देकर बचाई एक प्रसूता की जान

,
…………………………………….
एक महिला को जिला अस्पताल में दो बोतल ए पॉजिटिव ब्लड की अत्यंत आवश्यकता थी, सभी जगह तलाश करने के बाद नहीं मिला तो फरिश्ता बनकर पहुंचे समाजसेवी राघवेंद्र मिश्रा
…………………………………….
दतिया शनिवार जिला अस्पताल दतिया में दो दिनों से डिलीवरी के लिए आई हुई महिला को दो बोतल ए पॉजिटिव ब्लड की अत्यंत आवश्यकता पड़ गई, जब महिला के पति राजकुमार यादव ने सभी जगह ए पॉजिटिव ब्लड के लिए संपर्क किया तो कहीं से भी उन्हें ब्लड नहीं मिला तभी राजकुमार यादव ने समाजसेवी भाजपा युवा नेता राघवेंद्र मिश्रा से बात की तभी राघवेंद्र मिश्रा ने बात सुनकर राघवेंद्र मिश्रा जिला अस्पताल अपने दोस्तों के साथ पहुंचे डॉक्टरों का कहना था कि जल्द से जल्द ए पॉजिटिव ब्लड की आवश्यकता है इतनी बात सुनकर राघवेंद्र मिश्रा ने एक बोतल ब्लड स्वयं दिया एक बोतल अपने मित्रों से दिलवाया डॉक्टरों ने राघवेंद्र मिश्रा को ब्लड देने के लिए धन्यवाद कहा

राजकुमार की मां ने क्या कहा

राजकुमार यादव की मां ने कहा कि हम ए पॉजिटिव ब्लड के लिए सुबह से परेशान हो रहे हैं और हमने सभी जगह ब्लड की तलाश की लेकिन कहीं से भी हमारी ब्लड की व्यवस्था नहीं हुई तभी जाकर समाजसेवी भाजपा युवा नेता राघवेंद्र मिश्रा को पूरी बात बताएं तो रोने जिला अस्पताल आकर एक फरिश्ते के रूप में दो बोतल ए पॉजिटिव ब्लड दिलवाया और प्रसूता की जान बचाई

sangam