Breaking दतिया

आबकारी आयुक्त के निर्देशानुसार चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत

आबकारी आयुक्त के निर्देशानुसार चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 01.10.2021 को कलेक्टर दतिया संजय कुमार एवं पुलिस अधीक्षक दतिया अमन सिंह राठोड़ जिला दतिया के निर्देशन में जिला आबकारी अधिकारी जिला दतिया डी.एन.त्रिवेदी के मार्गदर्शन और सहायक जिला आबकारी अधिकारी के. एल. भगोरा के नेतृत्व में अवैध मदिरा धारण, परिवहन, चैर्यनयन एवं विक्रय की रोकथाम हेतु आबकारी और पुलिस के द्वारा स्थान- ग्राम ततारपुर कंजर डेरा पर संयुक्त कार्यवाही की गई। जिसमें ग्राम ततारपुर कंजर डेरा, से कुल 80 बल्क लीटर हाथ भट्टी मदिरा एवं लगभग 6000 किलोग्राम लाहन (मौके पर नष्ट) एवं मदिरा बनाने की सामग्री जप्त कर म0प्र0 आबकारी अधिनियम 1915 की धाराओं के तहत ( धारा 34 (1) के तहत 02 प्रकरण व धारा 34 (2) के तहत 01 प्रकरण ) कुल 03 प्रकरण पंजीबद्ध किये गये। उक्त प्रकरणों में कुल जप्त शराब एवम सामग्री की कुल अनुमानित कीमत 3,50,000/- रूपये आंकी गई है।

आबकारी एवं पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में वृत्त प्रभारी भाण्डेर श्री तुकाराम वर्मा, आरक्षक संजय शर्मा, मनीष यादव, रवि विसारिया, विकास पंकज एवं पुलिस विभाग से भाण्डेर थाना प्रभारी श्री रविन्द्र गुर्जर, उपनिरीक्षक श्री संजेश सिंह भदौरिया, श्री अवतार सिंह यादव, सहायक उपनिरीक्षक सुरेन्द्र कुमार गौड़, प्रधान आरक्षक श्री शिवपाल सिंह, श्री रामसिया, आरक्षक श्री दिलीप सिंह, श्री ब्रजेश कुमार, श्री विकास साहू, श्री छोटे खाकेल, श्री प्रेम सिंह, श्री अजय, श्री वीरसिंह व वाहन चालक श्री अनिल यादव, श्री रविन्द्र पाल एवं दिनेश कुशवाह का सराहनीय योगदान रहा। उक्त कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

hindustan