एंकर:- मध्यप्रदेश परिवहन निगम ने आम जनता को सहूलियत देने के लिए तीन दिवसीय सुराज अभियान चलाया है
। इस सुराज अभियान के तहत प्रदेश के सभी क्षेत्रीय अधिकारियों को सीएम हेल्पलाइन के तहत दर्ज शिकायतों को त्वरित निराकरण के निर्देश दिए गए थे। विभाग द्वारा चलाए जा रहे सुराज अभियान के बारे में जानकारी देते हुए एडिशनल कमिश्नर अरविंद सक्सेना ने बताया कि पूरे प्रदेश के संभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए गए थे सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों को संबंधित शिकायतकर्ता को बुलाकर जल्द निराकृत किए जाएँ। इस दौरान प्रदेश के हजारों लोगों ने सुराज के तहत विभाग की सेवाओं का लाभ लिया है।
वहीं अन्य सुविधाओं और कार्य के लिए आने वाले प्रार्थी और हितग्राही को विभाग द्वारा प्रदत्त सुविधाओं का भरपूर लाभ मिल सके। उन्होंने बताया कि परिवहन विभाग आम।जनता की सेवा के लिए हमेशा प्रतिबद्ध है और आम जनता को बिना किसी परेशानी के सभी उपलब्ध सेवाएँ मुहैया करा रहा है।
बाइट-: अरविंद सक्सेना (एडिशनल कमिश्नर, परिवहन विभाग मध्यप्रदेश)




