
दतिया।कक्षा 5 वीं, 8 वीं की वार्षिक परीक्षा 24 फरवरी सोमवार से प्रारंभ हो रही है। शनिवार को 22 फरवरी को अखिलेश राजपूत बीआरसीसी दतिया के द्वारा सभी जन शिक्षकों को प्रश्न पत्रों का वितरण अपनी उपस्थिति में कराया गया, प्रश्न पत्र परीक्षा वाले दिन केंद्र अध्यक्षों को 2 घंटा पूर्व जन शिक्षा केंद्रों से वितरण किये जायेंगे, सभी जनशिक्षक पेपर प्राप्त कर जन शिक्षा केंद्र पर सुरक्षित रखें। बीआरसीसी दतिया अखिलेश राजपूत एवं परीक्षा प्रभारी धर्मेन्द्र मांझी के द्वारा नीरज श्रीवास्तव जनशिक्षक सिविल लाईन दतिया को प्रश्न पत्रों के शील्ड बंद लिफाफों का पैकेट प्रधान किए गए कक्षा पांचवी एवं आठवीं 24 फरवरी से प्रारंभ हो रही है प्रथम पेपर हिंदी विषय का होगा।




