कृषि जमीन दूसरे के नाम चढ़ा दी,सुधार करवाने भटक रहा कृषक

———– —————————-कलेक्टर को आवेदन देकर लगाई जल्द सुधार करवाने की गुहार दतिया । बडोनी तहसील के सनाई ग्राम निबासी पुष्पेंद्र कुशवाहा की खेती की जमीन सरकारी नुमाइंदौ ने किसी ओर के खाते में चढ़ा दी अब उसमें सुधार करवाने के लिए पुष्पेंद्र बडोनी तहसील एवं एसडीएम कार्यालय दतिया के चक्कर काट रहा है लेकिन उसको कोई सन्तोष जनक जवाब नहीं दिया जा रहा है । कलेक्टर को दिए आवेदन में पुष्पेंद्र ने बताया कि उसकी जमीन की नकल की फाइल एसडीएम कार्यालय में आ चुकी है लेकिन रीडर संजय अग्रवाल द्वारा बार बार चक्कर कटवाए जा रहे हैं बडोनी तहसीलदार के यहां भी यह कहकर कार्यवाही नही की जा रही कि एसडीएम के यहां फाइल पहुंच गई है। कलेक्टर को दिए आवेदन में जल्द सुधार की मांग की गई है।




