Breaking दतिया

बे रोक टोक दौड़ रहे ओवरलोड रेत से भरे वाहन

बे रोक टोक दौड़ रहे ओवरलोड रेत से भरे वाहन

ओवरलोड रेत की ट्रॉली पलटी बड़ा हादसा होते-होते बचा

दतिया——वार्ड क्रमांक 24 में बड़ी मातन के पास ओवरलोड रेत की ट्रॉली पलटी लेकिन गनीमत यह रही कि किसी भी प्रकार की जान माल की हानि नहीं हुई हादसे में लोग बाल-बाल बच गए ओवरलोड रेत के ट्रैक्टर गली मोहल्लों में फर्राटे भर कर दौड़ते रहती हैं और हादसों को आमंत्रण देते हैं इतनी तेज गति से ट्रैक्टर चलाते हैं कि कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। इतनी ओवरलोड रेत की ट्रॉली भरे रहते हैं की ट्रैक्टर आगे से उठ जाता है और लोगों को इनके सामने से गुजरने में डर लगता है लेकिन किसी का इस ओर कोई ध्यान नहीं है,

hindustan