सरकारी नुमांइदों की कारगुजारी,गढ़ा के रहने वाले सन्तोष का वरोह में स्वीकृत कर दिया आवास
————————–///—————-प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कुटीर पाने छह साल से भटक रहा ग्रामीण दतिया । सरकारी नुमांइदे कभी कभी ऐसे कारनामे करते है कि वह ग्रामीणों के लिए परेशानी पैदा कर देते है। ग्राम पंचायत डोंगरपुर के पँचायत सचिव एवं सरपँच ने एक ग्रामीण सन्तोष जो कि ग्राम गढ़ा का निवासी है उसकी कुटीर दूसरे ग्राम वरोह में स्वीकृत कर दी जबकि सन्तोष का ग्राम वरोह से कुछ लेना देना ही नही है वह रहता भी गढा में ही है।इतना ही नहीं एक बार गलती होने के बाद उसे सुधारने के एवज में भी पँचायत सचिव द्वारा पेसो की मांग की जा रही है। यह जानकारी एक सन्तोष द्वारा एक आवेदन कलेक्टर संजय कुमार को देते हुए दी। उसने बताया की 6 साल पहले उसकी कुटीर ग्राम वरोह में 27 नम्बर पर स्वीकृत कर दी गई है और तब से वह उसमें सुधार करवाने यहां वहां भटक रहा है।पँचायत सचिव इस गलती को सुधार नही कर रहा जिससे अब तक वह आवास से वंचित है जबकि वह आवास हीन है । कलेक्टर से जल्द आवास मुहैया कराने की गुहार लगाई गई है।




