दतिया

कलेक्टर ने ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण के दौरान चैपाल के माध्यम से सुनी ग्रामीणों की समस्याए

कलेक्टर ने ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण के दौरान चैपाल के माध्यम से सुनी ग्रामीणों की समस्याए

Warning
Warning
Warning
Warning

Warning.


—————————————-
दतिया। कलेक्टर संजय कुमार ने रविवार को ग्रामीण अंचलों का भ्रमण करते हुए शासन की विभिन्न हितग्राही मूलक एवं जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन एवं इनसे मिले लाभ की जमीनी हकीकत जानने हेतु ग्रामीणों से रूवरू होकर जानकारी ली। कलेक्टर श्री कुमार ने भ्रमण के दौरान आज सेरसा, ललाउआ, कामद, परासरी, लमान की माता मंदिर, उनाव आदि ग्रामीण क्षत्रों में अधिकारियों के साथ योजनााअें के क्रियान्वयन के संबध में ग्रामीणों से चर्चा कर जानकारी ली। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी कमलेश भार्गव, अनुविभागीय दंडाधिकारी दतिया ऋषि कुमार सिंघई, जनपद पंचायत दतिया के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गिर्राज दुवे सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे। कलेक्टर श्री कुमार ने ग्राम कामद में चैपाल के माध्यम से ग्रामीणों की समस्याओं को सुनते हुए शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन एवं उनसे मिले लाभ की जानकारी लेते हुए मैदानी कर्मचारियों की उपस्थिति पर भी चर्चा की। उन्होंने इस दौरान ग्रामीणों से हाल ही मे हुई वर्षा के कारण प्र्रभावित हुई फसलों के बारे में भी जानाकरी ली। ग्रामीणों से इस दौरान बताया कि वर्षा के दौरान सरसों, चना एवं मटर की फसल को नुकसान होने की सभावना है, जबकि गेहॅू की फसल के लिए लाभदायक है। उन्होने ग्रामीणों से कोरोना के संक्रमण को रोकने हेतु लगाए गए टीकों की जानकारी लेते हुए कहा कि 60 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति बूस्टर डोज के रूप में तीसरा डोज अवश्य लगवाएं। उन्होंने कामद में करन पुत्र श्री शिवचरण अहिरवार की माली हालत ठीक न होने के कारण गेस कनेक्शन उपलब्ध कराने, बीपीएल एवं आवास की सूची में नाम जोडने के संबध में अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होने श्री भगवान सिंह केवट को शौचालय निर्माण कराने की राशि दिलाने निर्देश दिए। उन्होंने गांव में नलजल योजना की जानकारी लेते हुए ग्रमीणों को नलों में टोटी लगाने की समझाईश दी जिससे पानी बर्वाद न हो सके। ग्राम परासरी में ग्रामीणों ने पटवारी के नियमित न आने की शिकायत की।

hindustan