सड़क सही तो वोट वही,सड़क नहीं तो वोट कही आगामी चुनाव का मुद्दा सूत्रों से खबर 
दतिया /// जी हां सुनने में अजीब लग रहा होगा कि सड़क ऐसी जो बनी विकास की निशानी सड़क ऐसी की लोग जिस पर चलें नागिन चाल! लेकिन बात हकीकत है
जी हां बताना चाहेंगे कि दतिया से उनाव बालाजी सड़क मार्ग का हाल ऐसा है कि सड़क कम गड्ढे ज्यादा नजर आते हैं और इन गड्ढों को बचाने में पैदल हो या वाहन चालक इनकी चाल में परिवर्तन हो ही जाता है दतिया हवाई पट्टी से लेकर प्रसिद्ध धार्मिक स्थल सूर्य नगरी उनाव बालाजी तक सड़क इस तरीके की हो गई है इस पर सड़क कम गड्ढे ज्यादा नजर आ रहे हैं !
क्षेत्र के जनप्रतिनिधि इस जन समस्या को जानकर भी बने हुए हैं खामोश जबकि मुख्य मार्ग होने के चलते जिला प्रशासन के आला अधिकारी भी निकलते हैं इस मार्ग से अब सोचने वाली बात यह है कि इतना कुछ होने के बावजूद भी नहीं दिया जा रहा है सड़क मरम्मत की ओर ध्यान कहीं ऐसा ना हो आने वाले चुनाव में यह सड़क जनप्रतिनिधि नेताओं के लिए ना बन जाए चुनौती ऐसा है सूत्रों के हवाले से खबर,
“”सड़क सही तो वोट वही””!




