स्लग/सफाई मित्रों को सम्मानित कर स्वच्छता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना/भितरवार
/संवाददाता/कमल साहू
एंकर–कोरोना की भीषण महामारी के बीच जब लोग घरों में कैद होकर रह गए और लोग घरों से बाहर निकल नहीं रहे थे उस समय अपनी जान की परवाह न करते हुए सीमित संसाधनों के साथ नगर और कस्बे के मुख्य मार्गों के अलावा गली मोहल्लों तक जो सफाई का दायित्व सफाई मित्रों ने निभाया अनुकरणीय पहल है. यह बात बुधवार को नगरिया संचनालय भोपाल से मिले निर्देशों के आधार पर नगर परिषद कार्यालय पर आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर देशभर में मनाए जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत स्वच्छता मित्रों के सम्मान समारोह कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य नगरपालिका अधिकारी दिनेश कुमार सोनी ने कहीं. वही आधा सैकड़ा से अधिक सफाई मित्रों का पुष्प माला पहनाकर स्वागत और सम्मान किया गया. वही श्री सोनी ने नगर के अभी 15 वार्डों में साफ सफाई का जिम्मा संभाल रहे सफाई मित्र अच्छा कार्य करेंगे उनकी रैंकिंग स्वच्छता के आधार पर निर्धारित करके महीने के अंत में उन को हर महीने पुरस्कार देकर सम्मानित किए जाने की घोषणा की. वहीं कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व मुख्य नगरपालिका अधिकारी लेखापाल दिनेश श्रीवास्तव ने कहा कि, भले ही हम दिन रात नगर की साफ सफाई और स्वच्छता बनाए रखने के लिए सड़कों पर अपने स्वास्थ्य की चिंता बगैर किए लगे रहते हैं उसके बावजूद भी हमें क्रेडिट नहीं मिलता है. जिसका मुख्य कारण है सभी सफाई मित्र अपने व्यवहार और आचरण में बदलाव लाएं, साथ ही उन्होंने कहा कि नगर को स्वच्छ बनाने के लिए लोगों को समझाइश भी दें और उनका सहयोग भी करें और उनका सहयोग भी ले. तो निश्चित ही नगर के लोग आपके द्वारा की गई आप सफाई का आपको ही क्रेडिट देंगे. सफाई कामगार मित्रों के सम्मान समारोह के बाद आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत नगर में कचरा अलग अलग किए जाने हेतु जन जागरण रथ को नगर परिषद कार्यालय से श्री सोनी एवं श्री श्रीवास्तव द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया.इस अवसर पर प्रमुख रूप से स्वच्छता निरीक्षक विनोद खटीक, केशव सिंह यादव, महेश बाल्मीकि, सोनपाल सिंह रावत, अमित ओझा, स्वच्छता नोडल प्रभारी कमलेश कुशवाह, चंद्रकांत यादव, रानू दुबे, दलवीर बाथम, आशीष जैन, महेश शर्मा, बादाम खटीक, अशोक बाल्मीकि, अनिल बाल्मीकि सहित नगर परिषद के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे.
Hindustan Today
Positive news only….
follow us on YouTube – https://www.youtube.com/HINDUSTANTODAYHindustantoday
follow us on Twitter – Check out https://twitter.com/HINDUSTANTODAY5?s=20
follow us on Instagram – https://www.instagram.com/HINDUSTAN TODAYhindustantoday/?hl=en
follow us on, http://hindustantodaylive.com
#HindustanToday
Following
https://m.facebook.com/newstvchennl/about/?_rdr
#Hindustan Today



