
दतिया।सेवड़ा थाना क्षेत्र में इटोना गांव के रुरई रोड पर रविवार सुबह 11 बजे बाइक और ट्रैक्टर की आमने सामने की भिड़ंत हो गई। घटना में बाइक चालक 25 वर्षीय युवक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। वही ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर छोड़ मौके से भाग निकला। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए अस्पताल भेज दिया है।पुलिस के मुताबिक चक जसवंतपुरा लांच थाना क्षेत्र केनिवासी 25 वर्षीय युवक अरुण पिता जगदीश जाटव अपनी ससुराल रुरई गांव से वापस घर लौट रहा था। रास्ते में इटोना गांव के पास सामने से आ रहे स्वराज कंपनी के ट्रैक्टर से भिड़ंत हो गई। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वही ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर छोड़कर मौके से भाग निकला। मौके पर पहुंची पुलिस में ट्रैक्टर को जप्त कर लिया है। वहीं मृतक के शव को पीएम के लिए अस्पताल भेज दिया है बताया गया है कि मृतक कृषक है वह खेतीकिसानी का काम करता था। युवक की शादी करीब 1 साल पहले हुई थी। पत्नी गर्भवती है। घटना के बाद से परिवार में कोहरा मचा हुआ है।




