स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं बर्षगाठ आजादी का महोत्सव स्टूडेंट्स पुलिस कैडेट योजना द्वारा रैली निकाली गई
———————————————————
दतिया। गुरूवार को पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल सिंह मौर्य मागदर्शन में स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ के अंतर्गत स्टूडेंट्स पुलिस कैडेट योजना द्वारा जागरूक रैली किला चौक, तिगैलिया, टाऊन हॉल, पटवा तिराहे होते हुए बग्गी खाना समाप्त हुई।स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं बर्षगाठ आजादी का महोत्सव स्टूडेंट्स पुलिस कैडेट योजना द्वारा शा• मा•वि•क्र.4 होलीपुरा छात्रों ने तख्तीया लेकर शहर में रैली निकाल कर आमजनों को यातायात नियमों का पालन करने का संदेश दिया।स्टूडेंट्स पुलिस कैडेट रैली में हौतम सिंह बघेल, सूबेदार नीलाम गुर्जर पुलिस लाइन, प्रधान आरक्षक जाहर सिंह DCB शाखा,ए एसआईं गोविन्द कुमार,ए एसआईं घनश्याम, प्रधान आरक्षक सूरवीर, आरक्षक संजीव कुमार, आरक्षक संजय कुशवाह, आरक्षक प्रहलाद, यातायात चालक सालिम खां, शिक्षक ऋषिराज मिश्रा, शिक्षक धर्मेन्द्र अग्रवाल सहित आदि छात्र मौजूद रहे।




