*रोटरी क्लब दतिया मिडटाउन के तत्वावधान मे निःशुल्क ब्लड शुगर चेकअप कैम्प संपन्न
*
*रोटरी कैम्प लगाकर आमलोगों को जागरूक एवं लाभान्वित कर रहा है।-कमलेश भागर्व*
*रोटरी द्वारा वन नेशन वन डे,वन मिलियन कैंपेन चलाया,सभी आम लोग हुई जागरूक – पंकज जड़िया*
दतिया/रोटरी क्लब ऑफ दतिया मिडटाउन के तत्वावधान मे 29 सितंबर 2021 बुधवार को निःशुल्क ब्लड शुगर चेकअप कैम्प आयोजन किया गया। यह कैम्प सुबह 11 बजे से प्रारंभ होकर दोपहर 3:30 आयोजित हुआ जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अथिति जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री कमलेश भागर्व जी ने माँ पीताम्बरा की तस्वीर का मालार्पण एवं दीप प्रज्वलित किया तत्पश्चात कैम्प का शुरुआत किया गया। सर्वप्रथम कैम्प मे मुख्य अतिथि शुगर परीक्षण की गई उसके तत्पश्चात सभी आमलोगों के परीक्षण किया गया।कमलेश भागर्व जी ने रोटरी क्लब की भूरी भूरी प्रसन्नता करते हुई बोला कि क्लब के सभी मेंबर्स बहुत ही सराहनीय कार्य कर रहे है। मानव सेबा से बढ़कर कोई सेवा नही है। रोटरी आमलोगों को जागरूक एवं लाभान्वित कर रहा है। कार्यक्रम मे विशिष्ट अतिथि के रूप में प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के सभागीय सचिव संतोष उपाध्याय उपस्थित रहे। क्लब अध्यक्ष पंकज जड़िया ने बताया कि आज वर्ल्ड हार्ट दिवस है इस अवसर पर पूरे भारत में रोटरी द्वारा वन नेशन वन डे,वन मिलियन कैंपेन चलाया जो एशिया बुक रिकार्ड्स मे दर्ज हुआ। सभी अतिथियों का स्वागत क्लब सचिव डॉ दिनेश समनानी ने किया। क्लब का संचालन मनोज द्विवेदी ने किया उन्होंने रोटरी के सेवा कार्यों को विस्तृत रूप से बताया।एवं क्लब के उद्देश्य के बारे में बताया इस ब्लड शुगर कैम्प मे झांसी से आये डॉ आशीष शर्मा एवं ग्वालियर से आये फार्मासिस्ट मयंक साहू एवं जीएनएम हैप्पी वर्मा ने ब्लड शुगर की जांच की। शिविर मे सैकड़ों मरीजों की जाँच की गई।
कार्यक्रम मे राजू त्यागी,मीडिया प्रमुख अशोक शर्मा, संतोष तिवारी,नरेंद्र सोनी,प्रभा मांझी,अल्पना पुरोहित, देवेंद्र सेन,राजीव मांझी,राहुल सोनी,श्याम सुंदर जड़िया,नितिन गुप्ता, कुनाल खान,गोपाल सेन,रजनीश खरे आदि लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का आभार क्लब सचिव डॉ दिनेश समनानी ने किया।।उक्त जानकारी क्लब अध्यक्ष पंकज जड़िया ने दी।




