Breaking दतिया

विश्व हिन्दू परिषद की जिला वैठक, संघ कार्यालय दतिया पर आयोजित की गई,

आज दिनांक 28/09/2021 को विश्व हिन्दू परिषद की जिला वैठक, संघ कार्यालय दतिया पर आयोजित की गई,

जिसका संचालन सह, जिला-मंत्री अजय राज हिन्दू, ने किया ब संगठन को मजबूत करने पर जोर दिया,

मुख्य बख्ता के रूप में भोपाल से आये विहिप के प्रांत उपाध्यक्ष श्री ब्रजेश चौहान जी रहे, जिन्होंने लव जिहात पर चर्चा करते हुऐ कहा कि आज लव-जिहात हिन्दू समाज की सबसे बड़ी समस्या बनकर सामने आई है, इस से लड़ने के लिए हम सभी को जातिगत भेद-भाव मिटाते हुये एक हो कर कार्य करने की आवश्यकता है, जिस तरह से हमने राम मंदिर की लड़ाई सबके सहियोग से जीती है उसी तरह से हमें लव-जिहात जैसी समस्या से भी जितना है, ओर हमारी बहन-बेटियों को जगरूप करना है, ओर उन लोगो को भी चिन्हित करना होगा जो इस कृत्य में संलग्न हैं, इसी के साथ हमें धर्मान्तरण को भी रोकना होगा, हमारे कुछ भाई कभी किसी लालच या भय के कारण धर्मान्तरण का शिकार न हो इस कि चिन्ता हम सभी को करनी होगी,

साथ में उपस्थित रहे,
नवनीत शर्मा (विभग संगठन मंत्री विहिप), पप्पू राठौड़ (विभाग मंत्री), शिशुपाल जी, प्रणव पांडेय जी, मनोज धाकड़ जी, आशुतोष मिश्रा, विक्रम दांगी,मैथली शरण, सुमित आर्य, रामविहारी दांगी, लाल जी, सानू मिश्रा,अभय गुप्ता, राजेश शिवहरे, बल्ले दांगी,चुनमुन पाण्ड्य, इत्यादि उपस्थित रहे,

hindustan