दतिया

दतिया के गोराघाट थाना अन्तर्गत एक मोटर साईकिल का हुआ एक्सीडेंट

डायल-100 सेवा ने दंपत्ति को तत्काल अस्पताल पहुँचाया

जिला दतिया के थाना गोराघाट के अंतर्गत ग्राम सीतापुर के पास एक मोटर साईकिल का एक्सीडेंट हुआ था जिसमें मोटर साईकिल सवार एक महिला एवं उसका पति गम्भीर रूप से घायल थे । घटना की सूचना एक स्थानीय व्यक्ति द्वारा डायल-100/112 सेवा को कॉल कर राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल को दी तथा पुलिस सहायता माँगी । राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100/112 भोपाल द्वारा दतिया जिले के डायल-100 वाहन क्र. 09 को घटना का विवरण देकर रवाना किया गया । एफ.आर.व्ही. मे तैनात आरक्षक जितेन्द्र साहू और पायलेट गिर्राज शर्मा ने घटना स्थल पर पहुँचकर घटना में घायल हुये दंपत्ति को तत्काल जिला अस्पताल दतिया पहुँचाया । प्राप्त जानकारी अनुसार घटना में ग्वालियर निवासी अशोक और उसकी पत्नी रेखा घायल हुये हैं ।

hindustan