गंधारी डेरा के पास महिला को सांप ने डसा हुई मौत जिला अस्पताल में हुआ पोस्टमार्टम
दतिया:गंधारी डेरा के पास एक महिला अपने घर पर बर्तन साफ कर रही थी तभी अचानक महिला के दाहिने पैर में सांप ने दो बार डसा महिला जोर से चिल्लाई तो पास में उसका पति पहुंचा और देखा कि महिला को सांप ने डसा महिला का पति जब जिला अस्पताल लेकर आया तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया
अनुराधा पति बाबूलाल पाल उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम मरका जिला बांदा उत्तर प्रदेश गणपति इस मेंटर लोहा फैक्ट्री में मृतक का पति कार्य करता है जिसके चलते गंधारी डेरा जिला दतिया में निवास करता है जैसे ही महिला को सांप ने काटा तत्काल महिला के पति ने जिला अस्पताल लेकर आए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया डॉक्टरों ने पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया,
महिला की शादी 2019 30 मई को हुई थी महिला की एक लड़की भी है, चिरूला थाना क्षेत्र का मामला




