Breaking दतिया

शराब कारोबारियों पर कहर बन के टूट रहा आबकारी व पुलिस विभाग।* मंगलवार को पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ व *जिला आबकारी अधिकारी डीएन त्रिवेदी के निर्देश* पर हमीरपुर

दतिया। ब्रेकिंग,,

*शराब कारोबारियों पर कहर बन के टूट रहा आबकारी व पुलिस विभाग।*
मंगलवार को पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ व *जिला आबकारी अधिकारी डीएन त्रिवेदी के निर्देश* पर हमीरपुर कंजर डेरा पर पुलिस व *आबकारी विभाग ने की संयुक्त कार्रवाई।*
टीम को मौके से भारी मात्रा में *जमीन में गड़ी मिली कच्ची शराब, लहान व शराब बनाने* की सामग्री।
*कंजर डेरा पर बड़े स्तर से चल रहा था शराब बनाने का कारोबार।*
आबकारी और पुलिस की संयुक्त टीम ने दबिश के *दौरान जेसीबी मशीन से कराई खुदाई जमीन के अंदर प्लास्टिक* के ड्रमों में मिली लाखों रुपए की अवैध कच्ची शराब।
*पुलिस ने 7 लोगों पर दर्ज किया आबकारी अधिनियम के तहत मामला व* पांच लोगों को मौके से किया गिरफ्तार।
*कंजर डेरा से जब्त शराब, लहान व सामग्री की अनुमानित* कीमत 6 लाख से अधिक की बताई गई।
*उक्त कार्रवाई में एसडीओपी सुमित अग्रवाल, सहायक जिला आबकारी अधिकारी केएल भगोरा,* अनिरूद्ध खानवलकर सहित *पुलिस व आबकारी विभाग का बल मौजूद रहे।*

hindustan