Breaking दतिया

ग्राम सेथरी में अज्ञात बाइक सवार ने स्कूल से आ रही छात्रा को मारी टक्कर गंभीर रूप से घायल तहसीलदार ने पहुंचाया हॉस्पिटल

ताजा खबर

ग्राम सेथरी में अज्ञात बाइक सवार ने स्कूल से आ रही छात्रा को मारी टक्कर गंभीर रूप से घायल तहसीलदार ने पहुंचाया हॉस्पिटल

थरेट थाना क्षेत्र के ग्राम सेथरी में आज शनिवार 3बजे अज्ञात बाइक सवार ने स्कूल से घर जा रही छात्रा भूरी पुत्री संजू प्रजापति निवासी सेथरी उम्र 8 वर्ष को टक्कर मार दी जिससे घायल अवस्था में सड़क पर पड़ी थी तभी इंदरगढ़ से रतनगढ़ मीटिंग में जा रहे इंदरगढ़ तहसीलदार सुनील भदौरिया एवं नायब तहसीलदार दीपक यादव ने छात्रा को घायल अवस्था मैं देखा एवं गाड़ी रोक कर उसकी मां पुत्री को अपने निजी वाहन से इंदरगढ़ स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया छात्रा के सिर में चोट आई जहां उसका इलाज चल रहा है

hindustan