Breaking दतिया

जिला अस्पताल के बाहर टैक्सियों से लग‌‌‌ रहा जाम, यातायात सूबेदार ने टेक्सी चालक को लगाई फटकार

जिला अस्पताल के बाहर टैक्सियों से लग‌‌‌ रहा जाम, यातायात सूबेदार ने टेक्सी चालक को लगाई फटकार


——————————————————-
दतिया। जिला अस्पताल में के बहार टैक्सियों के चलते के लग रहा जाम लगने से आवागमन प्रभावित हो रहा था लोगों को निकलने में परेशानी का सामना करना पड़ता था। शादी मरीज को लेकर आ रही एंबुलेंस को भी परेशानी हो रही थी। जिसकी शिकायत मिलते ही यातायात सूबेदार नईम खान ने यातायात पुलिस पुलिस बल के साथ जिला अस्पताल पहुंचे जहां टैक्सी संचालकों को लगाई फटकार। यातायात सूबेदार नईम खान ने समझाइश दी कि अगर बीच रास्ते में कहीं वहांन खड़े मिले तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। यातायात सुविधा ने बीच रास्ते में खड़े वाहनों को हटवाया जिससे लोगों को आने जाने में परेशानी ना हो इमरजेंसी में मरीज को लेकर आ रही हैं एंबुलेंस को असुविधा न हो। लोगों को परेशानी का सामना ना करना पड़े। वहीं यातायात सूबेदार नईम खान ने बताया कि आवागमन प्रभावित ना हो इसके लिए लगातार टैक्सी संचालकों को समझाएं देते रहते हैं। जिला अस्पताल के बाहर टैक्सियों बीच रास्ते में खड़ा ना करें जिससे लोगों को आने जाने में परेशानी का सामना ना करना पड़े।

hindustan