जहरीली शराब की तस्करी करनें बाला फरार आरोपी जिगना पुलिस ने किया गिरफ्तार
—————————————-
दतिया। जिगना पुलिस ने जहरीली शराब की तस्करी करनें बाला फरार आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
पुलिस मुख्यालय भोपाल के द्वारा चलाए जा रहे माफिया विरोधी अभियान अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बडोनी दीपक नायक के निर्देशानुसार अपराधियों की धरपकड़ में घटनास्थल पर पुलिस की आहट पाकर 23 पेटी जहरीली शराब (ओ.पी.) मात्रा करीबन 207 लीटर जहरीली शराब को छोड़कर भागे आरोपी के विरुद्ध थाना जिगना में अपराध क्रमांक 193/21 धारा 34(2),49(a) आबकारी एक्ट का कायम कर आज मुखबिर की सूचना पर से अवैध जहरीली शराब तस्कर आरोपी संदीप भार्गव पुत्र स्वर्गीय गिरीश भार्गव उम्र 26 साल निवासी ग्राम खदरवनी हाल बुंदेला कॉलोनी दतिया को गिरफ्तार किया। जाकर न्यायालय पेश किया गया बाद आरोपी को जेल दाखिल किया गया। उक्त कार्रवाई में महत्वपूर्ण भूमिका थाना प्रभारी जिगना उप निरीक्षक भास्कर शर्मा, सहायक उपनिरीक्षक हरिमोहन यादव, प्र. आर. संतोष सगर, आरक्षक राजीव दुबे, आरक्षक दीपेश अमर, आरक्षक बृजेश, आरक्षक राकेश की कार्यवाही।




